H

CG NEWS :दुर्ग में पदस्थ आरक्षक पोलिंग बूथ से गायब हुआ निलंबित.....

By: Shivani Hasti | Created At: 17 November 2023 12:49 PM


banner
CG NEWS : दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा रक्षित केंद्र दुर्ग में पदस्थ आरक्षक आकाश तिवारी को निलंबित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मतदान केन्द्र कमांक 47 प्राथमिक शाला भवन कपसदा में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई थी। बता दें कि आरक्षक आकाश तिवारी, रक्षित केन्द्र दुर्ग की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में थाना कुम्हारी, जिला-दुर्ग क्षेत्रांतर्गत विधानसभा कमांक 67-अहिवारा के मतदान केन्द्र कमांक 47 प्राथमिक शाला भवन कपसदा में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई थी। रक्षित केन्द्र मतदान सामग्री वितरण कॉलेज दुर्ग में उपस्थित नहीं पाया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण लापरवाही एवं उदासीनतापूर्ण कृत्य के लिए आरक्षक आकाश तिवारी, रक्षित केन्द्र को दिनांक 16.11.2023 को दुर्ग से निलंबित कर दिया गया।

Read More: CG NEWS : सीएम भूपेश ने किया ट्वीट कहा - बस थोड़ा सा और दम..पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हम’।