H

एकादशी पर वैष्णव तिलक लगाकर सजे बाबा महाकाल, हजारों भक्तों को दिए दिव्य दर्शन

By: Sanjay Purohit | Created At: 02 June 2024 08:19 AM


एकादशी तिथि और रविवार के संयोग पर भस्मआरती में बाबा महाकाल का वैष्णव तिलक लगाकर विशेष श्रृंगार किया गया।

bannerAds Img
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रविवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया। प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट, मुंड माला धारण करवाई गई।

आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि एकादशी तिथि व रविवार के संयोग पर भस्मआरती में बाबा महाकाल का वैष्णव तिलक लगाकर विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल को नवीन मुकुट और मुंड माला पहनाकर सजाया गया। कपड़े से ढांककर भस्म रमाई गई और भोग लगाया गया। महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।