H

पीएम मोदी आज सीधी, जेपी नड्डा खरगोन, इंदौर में करेंगे चुनावी रैली

By: Ramakant Shukla | Created At: 07 November 2023 07:48 AM


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। वह दोपहर डेढ़ बजे सीधी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंगलवार खरगोन एवं इंदौर में जनसभा करेंगे।

banner
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। वह दोपहर डेढ़ बजे सीधी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंगलवार खरगोन एवं इंदौर में जनसभा करेंगे।

जेपी नड्डा खरगोन, इंदौर में जनसभा करेंगे

नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में तीन जनसभाओं और तीन रथसभाओं को संबोधित करेंगे। वह सुबह साढ़े 11 बजे खरगोन जिले के बड़वाह में जनसभा करने के बाद बडवाह से रथ से कतरगांव पहुंचकर डेढ़ बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में रथसभा करने के पश्चात रथ से चोली में पहुंचेंगे। यहां से सोमाखेडी फाटा, बागरदा, जामगेट होते हुए इंदौर जिले की महू विधानसभा के मेन पहुंचेंगे। बडगोंडा से गवली पलासिया होते हुए शाम साढ़े सात बजे महू मार्केट में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के पश्चात पिगडंबर होते हुए राऊ विधानसभा क्षेत्र के गोल चौराहा, मित्तल साल्वेंट होते हुए रात नौ बजे राऊ चौराहा पर रथसभा को संबोधित करेंगे। यहां से नड्डा श्रमिक कालोनी, सिलिकान सिटी होते हुए राजेन्द्र नगर पहुंचेंगे और रथसभा को संबोधित करेंगे।

Read More: मिजोरम की सभी 40 और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू