H

‘मोदी के मददगार पूंजीपतियों के पास कालाधन है तो भाजपा ने इसे छुपाया क्यों’ : कांग्रेस

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 May 2024 06:48 AM


‘क्या सत्ता की शीर्ष कुर्सी से आए इस बयान के बाद ईडी, आईटी, सीबीआई अडानी और अंबानी के काले कारनामों और कालेधन की जांच करेगी।’

bannerAds Img
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कालेधन मामले में अडानी अंबानी का नाम लिया तो कांग्रेस ने मोदी की घेराबंदी शुरू कर दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट किया कि जनता भी जानती है कि 2014 में अडानी क्या थे और 2024 आते-आते अडानी की तिजोरी में किसकी मदद से, कितना धन आ गया ? सवाल यह है कि यदि मोदी के सबसे बड़े मददगार पूंजीपतियों के पास कालाधन है, तो भाजपा ने इसे छुपाया क्यों ? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट किया कि आश्चर्यजनक तो है पर सच भी है।

चुनावी बॉण्ड और काले धन के इस्तेमाल पर भाजपा ने इन धन्नासेठों के बारे में कभी कुछ नहीं कहा।फिर क्या मजबूरी थी कि मोदी ने खुद कहा ‘यह टे्पो भरभर कर काला धन देते हैं।’ यदि वास्तव में ऐसा है और प्रधानमंत्री भी मानते हैं, तो क्या कारण है कि देश की ज्यादातर संपत्ति अडानी के हवाले कर दी?