H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में सबसे पहले इस हॉट सीट का आएगा नतीजा, आखिरी में कहां का आएगा रिजल्ट

By: Shivani Hasti | Created At: 04 June 2024 04:17 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों के लिए मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे शुरु हो जाएगी। सभी 11 सीटों पर हुए मतदान की गणना संबंधित सीट के जिला मुख्यालयों में होगी। जिला मुख्यालयों में मतगणना विधानसभावार की जाएगी। जानकारी के अनुसार विधानसभा वार की जाने वाली काउंटिंग में सबसे कम राउंड की गिनती कोरबा सीट पर होगी। सबसे आखिर में रायपुर लोकसभा के नतीजे आएंगे।

11 सीटों पर कुल 1720 राउंड की गिनती

प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कुल 1720 राउंड की गिनती होगी। बता दें कि प्रदेश की सभी 11 सीटों को मिलाकुर लोकसभा चुनाव में 72.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जो पिछले 2019 की तुलना में 1.31 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019 में प्रदेश में 71.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

कोरबा का रिजल्ट सबसे पहले

प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में सबसे पहले कोरबा का रिजल्ट आ सकता है। यहां सबसे कम 142 राउंड में मतगणना होगी। इसके बाद जांजगीर- चांपा में 143 राउंड और बस्तर में 144 राउंड में मतगणना होगी।

लोकसभा सीट – मतगणना राउंड

सरगुजा – 161 रायगढ़ – 165 जांजगीर-चांपा – 143 कोरबा – 142 बिलासपुर – 164 राजनांदगांव – 150 दुर्ग – 166 रायपुर – 175 महासमुंद – 157 बस्तर – 144 कांकेर – 153