H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी गांव-गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 24 August 2023 10:16 AM


अमेठी सांसद स्मृति इरानी तिलोई तहसील के सिंहपुर ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।

banner
अमेठी सांसद स्मृति इरानी आज से यानी की गुरुवार को अपने 2 दिवसीय दौरे पर अमेठी में रहेंगी मौजूद। आपको बता दें कि, आज सबसे पहले केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी तिलोई तहसील के सिंहपुर ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। वहीं इसके बाद बीजेपी नेत्री अमेठी विधानसभा के खानापुर में भी पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।

स्मृति इरानी गांव-गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगी

इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी बहादुरपुर गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगी। संग्रामपुर ब्लॉक के धौरहरा गांव में भी मृतक बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह के घर पहुंच कर शोक-संवेदना व्यक्त करेंगी। वहीं उसके बाद बीजेपी की दिग्गज नेत्री भावलपुर गांव में चौपाल लगाकर सुनेंगी जनता की समस्या।

केंद्रीय मंत्री भौसिंहपुर गांव पहुंचकर कर शोक-संवेदना व्यक्त करेंगी

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पतापुर, भौसिंहपुर गांव पहुंचकर कर शोक-संवेदना व्यक्त करेंगी। इसके बाद वह गोसाईगंज में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगी। वहीं बीजेपी नेत्री गौरीगंज विधानसभा के गौरीगंज नगरपालिका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन। मुसाफिरखाना के खरगीपुर गांव में स्व स्वामी नाथ के घर पहुंच कर शोक-संवेदना व्यक्त करेंगी स्मृति इरानी। उसके बाद जगदीशपुर B.H.E.L गेस्ट हाउस में करेंगी रात्रि विश्राम।

स्मृति इरानी औद्योगिक इकाइयों का करेंगी लोकार्पण

आपको बता दें कि, 25 अगस्त को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी औद्योगिक क्षेत्र के गोरखनाथ आर्गेनिक सेक्टर- 12 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगी। इसके अलावा बीजेपी नेत्री 11 बजे सिंहपुर ब्लॉक के नौखेड़ा में एबीस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट कंपनी का लोकार्पण करेंगी। उसके बाद यहीं से वह अपना दो दिवसीय दौरा समाप्त कर राज्य की लखनऊ के लिए होगी रवाना।