H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

NIA में कई पदों पर निकली भर्ती, 10 सितम्बर तक करें आवेदन

By: Richa Gupta | Created At: 24 August 2023 02:41 PM


देश की सुरक्षा में अपना योगदान देनेवाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी में जॉब पाने के इच्छुक उम्मीदवारों लिए बहुत ही अच्छी खबर है। NIA ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।

banner
देश की सुरक्षा में अपना योगदान देनेवाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी में जॉब पाने के इच्छुक उम्मीदवारों लिए बहुत ही अच्छी खबर है। NIA ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास तय पात्रता जरूर होनी आवश्यक है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट nia.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 सितम्बर तक चलेगी। इस भर्ती अभियान के द्वारा NIA में 97 पद पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदन प्रक्रिया में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में भाग लेना शामिल है।

आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, डिस्क्रेप्टिव परीक्षा व स्किल टेस्ट के बाद किया जाएगा। इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपये तक का वेतन मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट विजिट करें।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार भर्ती लिंक पर क्लिक करें। फिर उम्मीदवार मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड बना लें। अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें व डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें। फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें। अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

Read More: Rajasthan RPSC Recruitment 2023: राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर होगी भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन