H

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड ऐलान होते ही टीम इंडिया के बल्लेबाज हुए फ्लॉप...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 May 2024 07:57 AM


T20 world cup के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद से ही भारतीय बल्लेबाज, जो उस टीम का हिस्सा हैं पूरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं।

bannerAds Img
T20 world cup का आयोजन इस साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमी पर होना है । इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान मंगलवार को कर दिया है। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने मिशन पर जाएगी। 16 सालों से वर्ल्ड कप के लिए भारतीय फैंस की निगाहें तरस गई है। फैंस को इस बार नई टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें है। आपको बता दें कि, भारत ने आखिरी बार साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

टीम ऐलान के बाद बल्लेबाज हुए फ्लॉप

T20 world cup के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद से ही भारतीय बल्लेबाज, जो उस टीम का हिस्सा हैं पूरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं। उसके बाद से IPL 2024 में कुल 3 मुकाबले खेले गए। जहां रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन रन बनाने के लिए तरस से गए हैं। दरअसल, भारतीय टीम का स्क्वाड ऐलान होने से पहले ये सभी बल्लेबाज काफी अच्छे लय में नजर आ रहे थे, लेकिन टीम का ऐलान होते ही ऐसा लग रहा है कि, इन्हें किसी की नजर सी लग गई हो।

ये बल्लेबाज हुए फ्लॉप

T20 world cup 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद संजू सैमसन, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या तो 0 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा ने 4 रन, रवींद्र जडेजा ने 2 रन और सूर्यकुमार यादव ने 10 रनों की पारी खेली है। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि, क्या ये बल्लेबाज अब तक वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनने के लिए रन बना रहे थे।

गेंदबाजों का हाल भी खराब

वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो वे स्क्वाड ऐलान होने से पहले भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य सभी गेंदबाज इस दौरान काफी महंगे साबित हुए हैं। इन गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज का नाम शामिल था, लेकिन 02 मई को खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। चहल ने सनराइजर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 62 रन खर्च किए, वहीं उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।