H

पीएम मोदी के सवाल से घबरा गए भाजपाई, उधर रो पड़ीं भाजपा नेता

By: Sanjay Purohit | Created At: 08 May 2024 05:45 AM


एमपी के दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी अचानक पहुंचे बूथ, अध्यक्ष से एक सवाल पूछते ही वहां मौजूद भाजपाइयों ने तुरंत दिया जवाब, वहीं भाजपा नेता की आंखों में आ गए आंसू

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर आए जिनकी एयरपोर्ट पर आगवानी बुथ अध्यक्ष व महामंत्री ने की। उस दौरान मोदी ने पूछ लिया कि मैंने सूना है वोटिंग कम होगी इंदौर में, ये सुनते ही कार्यकर्ताओं ने तपाक से जवाब दे दिया कि नहीं पूरा संगठन लगा हुआ है। हम अच्छी वोटिंग कराएंगे और लाखों वोटों से जीतेंगे। धार और खरगोन की सभा को संबोधित करने के लिए मोदी मंगलवार को इंदौर आए थे। नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे की पहल पर पहली बार आम कार्यकर्ता यानी बूथ के अध्यक्ष व महामंत्री को आगवानी का मौका मिला, जबकि हर बार सांसद, मंत्री व विधायक उनका स्वागत करने जाते थे। आते ही मोदी ने सभी से नाम और बूथ नंबर पूछा।

भावुक हुई भाजपा नेत्री

मोदी की आगवानी करने वालों की फेहरिस्त में महिला नेत्रियां भी थी। सांवेर के निपानिया मंडल की वंदना सिंह के पास जब मोदी पहुंचे तो वह भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू आ गए। इस पर मोदी ने सिर पर हार रखकर उन्हें शांत कराया। सिंह बोली कि हमने कभी नीहं सोचा था कि आपसे मिलने का मौका मिलेंगा।

लौटते समय बोले राम-राम

खरगोन की सभा से लौटकर इंदौर आए मोदी का स्वागत करने के लिए लोकसभा संयोजक रवि रावलिया व सहसंयोजक गोपाल गोयल के साथ बूथ के अध्यक्ष व महामंत्री पहुंचे थे। एक एक से उन्होंने नाम व पद पूछा। फ्लाईट में चढऩे से पहले मोदी बोले कि सभी को राम-राम। ये सुनकर सभी ने एक साथ राम-राम कर उन्हें विदा किया।