चुनाव से पहले बुंदेलखंड के दिग्गज नेता ने की घर वापसी, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
By: Ramakant Shukla | Created At: 11 November 2023 02:34 PM
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने घर वापसी की है। मतदान के 6 दिन पहले बुंदेलखंड के बड़े नेता अखंड प्रताप सिंह ने चुनावी साल में बीजेपी का दामन एक बार फिर थाम लिया है। बीजेपी कार्यालय में अखंड प्रताप सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने घर वापसी की है। मतदान के 6 दिन पहले बुंदेलखंड के बड़े नेता अखंड प्रताप सिंह ने चुनावी साल में बीजेपी का दामन एक बार फिर थाम लिया है। बीजेपी कार्यालय में अखंड प्रताप सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता।
बीजेपी में फिर से हुए शामिल
गौरतलब है कि अखंड प्रताप सिंह कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अखंड प्रताप सिंह बुंदेलखंड के कद्दावर नेता माने जाते है। वे इससे पहले कांग्रेस, बसपा, सपा में भी रह चुके है। वे 3 बार के विधायक औक 2 बार के मंत्री रह चुकें है। प्रताप ने इसी साल जून में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था।