H

रिटायर्ड IPS राजेश मिश्रा PHQ में OSD नियुक्त, आदेश जारी

By: Sanjay Purohit | Created At: 03 February 2024 06:28 AM


IPS राजेश मिश्रा को रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने संविदा निुयक्ति दे दी है.

bannerAds Img
रायपुर IPS राजेश मिश्रा को रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने संविदा निुयक्ति दे दी है। फिलहाल उन्हें पोस्टिंग नहीं दी गई है, वो अभी ओएसडी पुलिस मुख्यालय होंगे। राज्य सरकार ने उन्हें 1 साल के लिए संविदा नियुक्ति दी है। आपको बता दें कि 1990 बैच के IPS राजेश मिश्रा लंबे समय से केंद्र में रहे। उनका नाम डीजीपी के लिए भी चल रहा था, लेकिन उन्हें अभी एक्सटेंशन नहीं मिल पाया, जिसके बाद वो 31 जनवरी को रिटायर भी हो गये। मिश्रा को अब राज्य सरकार ने संविदा नियुक्ति दी है। प्रतिनियुक्ति से 2022 में छत्तीसगढ़ लौटे राजेश मिश्रा प्रदेश में बिलासपुर आईजी के बाद कोई अच्छी पोस्टिंग नहीं पा सके थे। हालांकि केंद्र में वो सीआरपीएफ में जरूर रहे थे। छत्तीसगढ़ लौटने के बाद वो डीजी प्रमोट हो गये थे, लेकिन वो फारेंसिंग साइंस से ही रिटायर हो गये।