H

चित्रकूट दौरे पर PM Modi, रामभद्राचार्य महाराज की लिखी पुस्तक का करेंगे विमोचन

By: TISHA GUPTA | Created At: 27 October 2023 05:20 PM


मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी के चित्रकूट का दौरा हो रहा है। चित्रकूट प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज जिन तीन पुस्कतों का विमोचन करेंगे उनमें से एक स्वामी रामभद्राचार्य महाराज द्वारा लिखी 'पाणीनीय अष्टध्याई' किताब शमिल हैं।

banner
मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी के चित्रकूट का दौरा हो रहा है। चित्रकूट प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज जिन तीन पुस्कतों का विमोचन करेंगे उनमें से एक स्वामी रामभद्राचार्य महाराज द्वारा लिखी 'पाणीनीय अष्टध्याई' किताब शमिल हैं।

'पाणीनीय अष्टध्याई' है नौ हजार पृष्ठों की पुस्तक

वहीं इस किताब के बारे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'पाणीनीय अष्टध्याई' नौ हजार पृष्ठों की एक वृहद पुस्तक है। इतनी बड़ी पुस्तक आज तक किसी के द्वारा लिखी नहीं गई है। उन्होंने एक रोचक जानकारी देते हुए बताया कि, इस पुस्तक के बारे में जो भी लिखता था, उसकी मृत्यु हो जाती थी। जयादित्य, पतंजलि, मैक्स मुलर और दयानंद सरस्वती द्वारा इस पर लिखने की कोशिश की गई, लेकिन बीच में ही इन सभी की मृत्य हो गई।

क्या है पुस्तक को लेकर पूरा किस्सा

वहीं जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने आगे बताया कि, जब मेरे द्वारा इस पर लिखने का विचार किया गया, तब मेरी बड़ी बहन गीता बुआ ने मुझसे कहा कि, आप इस पुस्तक पर लिखिए, आपकी मृत्य मैं ग्रहण कर लूंगी और ऐसा ही हुआ। पुस्तक लिखने के दौरान ही बुआ की मौत हो गई। बता दें कि, यहां पीएम मोदी स्व. अरविंद भाई मफत लाल की 100वीं जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद पीएम जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय परिसर में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम व सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Read More: छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू भी निकले करोड़पति, 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति