H

महाराष्ट्र में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले - मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 June 2024 09:54 AM


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी उलटफेर नजर आई। भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। एनडीए सिर्फ 17 सीटों पर ही सिमट गई।

bannerAds Img
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी उलटफेर नजर आई। भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। एनडीए सिर्फ 17 सीटों पर ही सिमट गई। वहीं कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 30 सीटों पर कब्जा कर लिया। बता दें कि, 48 सीटों में से बीजेपी को 9 सीटें, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीटें और अजीत पवार की एनसीपी को 1 सीट मिली है। वहीं कांग्रेस को 13 सीटें, शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटें, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की।

मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं

महाराष्ट्र में बीजेपी मिली कम सीटों को लेकर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि, मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहमत कर सकें।

मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी

वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, नरेंद्र मोदी जी को पीएम बनाने के लिए जितने सांसद की जरूरत है उतने हैं और बल्कि उससे ज्यादा संख्या ही हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। मैं उनको समर्थन और शुभकामनाएं देने आया हूं।