Parliament Session को लेकर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 18 सितंबर से शुरू होगी संसद की कार्यवाही
By: payal trivedi | Created At: 13 September 2023 04:02 PM
संसद के विशेष सत्र का आगाज 18 सितंबर (Parliament Session) से होगा। पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही चलेगी।

New Delhi: संसद के विशेष सत्र का आगाज 18 सितंबर (Parliament Session) से होगा। पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही चलेगी। हालांकि, अगले दिन 19 सितंबर को नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस बीच संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
केंद्र सरकार ने 17 सितंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद के विशेष सत्र (Parliament Session) को लेकर 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। ये बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुलाई है।
प्रह्लाद जोशी ने दी बैठक को लेकर जानकारी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर सर्वदलीय बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, '18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम 4:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के संबंध में सभी नेताओं को ईमेल के माध्यम से जानकारी दे दी गई है।'