H

ज्ञानवापी को लेकर धीरेंद्र शास्त्री बोले - नंदी प्रकट हुए हैं, भगवान शंकर भी होंगे

By: Richa Gupta | Created At: 04 February 2024 07:43 AM


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, ज्ञानवापी में नंदी जी प्रकट हो चुके हैं और यह तय है कि भगवान शंकर भी प्रकट होंगे।

bannerAds Img
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, ज्ञानवापी में नंदी जी प्रकट हो चुके हैं और यह तय है कि भगवान शंकर भी प्रकट होंगे। उन्होंने कहा कि, अगर आप अदालत के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप खुद पर भी भरोसा नहीं करते हैं।

शंकर जी निश्चित तौर पर प्रकट होंगे

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में आगे कहा कि, न्याय प्रणाली स्वतंत्र रूप से काम करती है। अभी ज्ञानवापी पर कोई फैसला आया नहीं है। अदालत ने केवल तहखाना खोलने की अनुमति दी है जहां व्यास परिवार पूजा किया करता था। उन्होंने कहा कि, सन 1992 में इस तहखाने को बंद कर दिया गया था, लेकिन शंकर जी निश्चित तौर पर प्रकट होंगे।

व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति

आपको बता दें कि, वाराणसी की जिला अदालत ने बीती 31 जनवरी 2024 को हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी थी। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसमें राष्ट्रपति और देश के मुख्य न्यायाधीश की तरफ से दखल दिए जाने की मांग उठाई थी।