भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 की चैंपियन बन गई है। उसने फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने मोहम्मद सिराज के 6 विकेट की बदौलत आसान जीत दर्ज की। भारत की इस जीत ने उसके लिए विश्व कप 2023 का रास्ता आसान कर दिया है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फाइनल से पहले परफॉर्मेंस को लेकर दबाव में थी। लेकिन अब यह काफी हद तक कम हो गया है।
5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप
विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से भारत में आयोजन होना है। इससे पहले रोहित एंड कंपनी पर दबाव बना हुआ था। लेकिन एशिया कप के फाइनल ने इसे काफी हद तक कम कर दिया है। भारत को आखिरी सुपर फोर मैच में बांग्लादेश ने 6 रनों से हरा दिया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया 259 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं, टीम इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में 213 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि, भारत ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया था। भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच भी कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, वह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
इंडिया की विश्व कप की तैयारी पर उठ रहे सवाल
एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी पर सवाल उठ रहे थे। रोहित शर्मा की कप्तानी और बैटिंग लाइन अप को लेकर कई तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिली। भारतीय टीम बैटिंग में नंबर 4 पर किसी खिलाड़ी को फिक्स नहीं कर सकी। लेकिन केएल राहुल की वापसी ने यह दिक्कत भी खत्म कर दी। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में शतक जड़ा था।
Read More: Mohammad Siraj की तूफानी गेंजबाजी के सामने Sri Lanka के खिलाड़ी हुए ढेर, टीम इंडिया को दिया 51 रनों का टारगेट