श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर को लेकर इंटरनेट मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट को भाजपा ने भ्रामक बताया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि दमोह के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र से रिपोर्ट ली, जिसमें सामने आया है कि ट्वीट में दिग्विजय सिंह की कही बातें भ्रामक और तथ्यहीन हैं।
आशीष अग्रवाल ने ट्विट कर लिखा
दिग्विजय सिंह जी, कहीं कमलनाथ जी ने चुनाव के मद्देनज़र आपको माहौल बिगाड़ने का ठेका तो नहीं दे दिया? पहले भी आप खरगौन दंगे के वक्त बिहार की मस्जिद का चित्र साझा कर दंगे भड़काने का प्रयास कर चुके हैं। झूठी खबर फैलाने पर आपकी किरकिरी किसी से छुपी हुई नहीं है। और आज आप फिर भ्रामक खबरों को साझा कर समाज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने किया था ट्वीट
बता दें कि कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- “आचार्य विद्यासागर महाराज जी द्वारा पल्लवित देश के सबसे भव्य मंदिर में से एक श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में कल रात्रि बजरंग दल असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं। स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है, यह विषय गंभीर है प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें।”
Read More: सेंगोल भेंट करने वाले पुजारी ने कहा - '2024 में फिर PM बनें नरेंद्र मोदी'