15 दिनों तक MP में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, करेंगे धुआंधार प्रचार, जानें कौन-कौन होगा शामिल?
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब जोर पकड़ेगा। दिग्गज नेताओं का 15 दिन तक धुआंधार प्रचार होगा। 17 नवंबर को मतदान है इसलिए प्रचार 15 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। नेताओं की ये फौज प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगती नजर आएगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब जोर पकड़ेगा। दिग्गज नेताओं का 15 दिन तक धुआंधार प्रचार होगा। 17 नवंबर को मतदान है इसलिए प्रचार 15 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। नेताओं की ये फौज प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगती नजर आएगी।
प्रदेश में आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रह्लाद पटेल और साध्वी निरंजना ज्योति आएंगे। वहीं चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव शाहगढ़, खुरई और सुरखी विधानसभा में प्रचार करेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल बीना, खुरई और सुरखी में जनसभा करेंगे। साध्वी निरंजना ज्योति निवाड़ी, पृथ्वीपुर, जतारा, खरगापुर और टीकमगढ़ में प्रचार में उतरेंगे।
बता दें कि एमपी में अगले 15 दिन तक अलग-अलग जगहों पर बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा रहने वाला है। जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर, साध्वी निरंजन ज्योति, हिमांता बिस्वा सरमा, मनोहर लाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी, कृष्ण पाल गुर्जर, रवि किशन, मनोज तिवारी बनाथी श्रीनिवासन, बाबूलाल मरांड, रामेश्वर तेली आदि दिग्गज नेता मध्यप्रदेश आने वाले हैं।
कांग्रेस की ओर से 8 नवंबर को प्रियंका गांधी का एमपी दौरा
कांग्रेस की ओर से एमपी के चुनाव में दिग्गज जोर लगाएंगे। आपको बता दें 8 नवंबर को प्रियंका गांधी का सांवेर और खातेगांव दौरा रहेगा। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद 9 नवंबर को वे रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। 4 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एमपी आएंगे। जहां वे कटंगी, शहपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।