H

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस से कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता, इंदौर-जबलपुर और उज्जैन में कोई उम्मीदवार नहीं

By: Ramakant Shukla | Created At: 19 March 2024 11:32 AM


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि मप्र में कांग्रेस को लोकसभा उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं है। कोई भी कांग्रेसी लड़ने को तैयार नहीं है। यह बात उन्होंने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान कही।

bannerAds Img
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि मप्र में कांग्रेस को लोकसभा उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं है। कोई भी कांग्रेसी लड़ने को तैयार नहीं है। यह बात उन्होंने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान कही।

इंदौर-जबलपुर और उज्जैन में कोई उम्मीदवार नहीं

गौरतलब है कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ पर दूसरी बार भरोसा जताया है। वहीं भाजपा ने छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है। छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस पार्टी का मजबूत गढ़ मानी जाती है। 44 साल से लगातार कमलनाथ या उनके परिवार के सदस्य यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। 1997 में भाजपा से सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हराया था। भाजपा इसी जीत को दोहराना चाहती है। दूसरी ओर कमलनाथ और नकुलनाथ ने भी गढ़ बचाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।