H

एम्स भोपाल में इमरजेंसी OPD सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए खुली रहेगी

By: Richa Gupta | Created At: 30 May 2024 06:02 AM


बढ़ती गर्मी को देखते हुए एम्स भोपाल द्वारा इमरजेंसी OPD की सुविधा शुरू की जा रही है। ऐसे में सिर्फ गर्मी, डिहाइड्रेशन या सर्दी बुखार की समस्या से जूझ रहे मरीज ही नहीं बल्कि हर तरीके की सुविधा इस इमरजेंसी OPD में उपलब्ध कराई गई है।

bannerAds Img
बढ़ती गर्मी को देखते हुए एम्स भोपाल द्वारा इमरजेंसी OPD की सुविधा शुरू की जा रही है। ऐसे में सिर्फ गर्मी, डिहाइड्रेशन या सर्दी बुखार की समस्या से जूझ रहे मरीज ही नहीं बल्कि हर तरीके की सुविधा इस इमरजेंसी OPD में उपलब्ध कराई गई है। इमरजेंसी OPD सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए खुली रहेगी

मरीजों की लंबी कतार होने से परेशानी होती थी

बता दें कि भोपाल एम्स में अब तक सिर्फ ट्रॉमा इमरजेंसी की ही सुविधा उपलब्ध थी। लंबे वक्त से मरीज और उनके परिजनों की तरफ से इमरजेंसी OPD की मांग की जा रही थी क्योंकि अक्सर गई बीमारियों से जूझ रहे मरीज गई बीमारियों से जूझ रहे मरीज एम्स पहुंचते थे। मरीजों की लंबी कतारें होने की वजह से उन्हें कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

भोपाल एम्स डायरेक्टर अजय सिंह का कहना है मरीज को बेहतर इलाज और सुविधा के लिए इस इमरजेंसी ओपीडी की शुरुआत की गई है। बढ़ती गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई और लंबी लाइन होने की वजह से कई मरीज परेशान हो रहे थे जिसके बाद इस इमरजेंसी ओपीडी को शुरू करने का निर्णय लिया गया।