H

सागर घटना पर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव: मृतक परिवार के साथ मेरी सहानुभूति, मैं खुद सागर जा रहा हूं

By: Richa Gupta | Created At: 29 May 2024 04:06 AM


सागर में दलित युवती की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने मृतक के परिवार से सहानुभूति जताते हुए कहा है कि वे खुद सागर खुरई जा रहे हैं।

bannerAds Img
सागर में दलित युवती की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने मृतक के परिवार से सहानुभूति जताते हुए कहा है कि वे खुद सागर खुरई जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे घटना की जानकारी मिली है। मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान सब ठीक करेगा। पुलिस को दिए निर्देश दिए गए कि ये झगड़ा फिर से ना हो। प्रशासन मुस्तैदी से पेश आए।

कांग्रेस का काम अपोजिशन का है

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले में राजनीति करने पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का काम अपोजिशन का है, उनको बोलते रहना है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दोनों घर बैठ कर आए थे। जहां झगड़ा हुआ वहां भी और जिनके घर घटना हुई वहां भी। बाहर से आकर कोई भी आदमी क्या करेगा? परस्पर घटना हुई है, उस घटना की गंभीरता का एहसास हमें है।

मां के साथ भी बर्बरता की गई थी

दरअसल सागर जिले में पांच दबंगों ने एक शख्स को मार-मारकर घायल कर दिया था। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। चाचा का शव लेकर जा रही भतीजी पुलिस की मौजूदगी में बीच रास्ते में अचानक एंबुलेंस से गिर गई जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतिका दलित लड़की के भाई को बीते साल बदमाशों ने सरेआम मौत के घाट उतार दिया था। बीते साल युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव करने गई मां के साथ भी बर्बरता की गई थी। अब इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाए थे।