विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A की बैठक की मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे, शेड्यूल हुआ जारी
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 August 2023 03:50 PM
विपक्ष होने वाली आगामी बैठक की मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे, जिसका शेड्यूल भी जारी किया गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने के विपक्षी गठबंठन I-N-D-I-A की तीसरी बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में 31 अगस्त को होने वाली है। मिशन 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी राजनीतिक चल को चलना शुरु कर दिया है। बता दें कि, विपक्ष होने वाली आगामी बैठक की मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे, जिसका शेड्यूल भी जारी किया गया है।
बीजेपी I-N-D-I-A गठबंधन से डर गई है
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश के घोसी विधानसभा का चुनाव है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। अंदाजा इसी से लग जाएगा कि, घोसी की सीट पर किसका दबदबा कायम है। बता दें कि, I-N-D-I-A गठबंधन में सपा भी है, तो समाजवादी पार्टी की ओर से बीजेपी सरकार को घेरते हुए लगातार कहा जा रहा है कि, बीजेपी पार्टी I-N-D-I-A गठबंधन से डर गई है।
उद्धव ठाकरे I-N-D-I-A बैठक की मेजबानी करेंगे
वहीं I-N-D-I-A गठबंधन को लेकर ताजा अपडेट ये आ रही है कि, महाराष्ट्र के मुंबई में I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक का शेड्यूल भी जारी किया गया है। I-N-D-I-A गठबंधन की दो दिवसीय बैठक कल यानी की गुरुवार मुंबई में होगी। वहां गठबंधन के नेताओं का अनावरण 1 सितंबर को होगा। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे I-N-D-I-A बैठक की मेजबानी करेंगे, 31 अगस्त को प्रतिनिधियों के लिए मेजबानी करेंगे। वहीं प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज बैठक की मेजबानी करेंगे