CG NEWS : कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में महिला को कम दाम में मकान दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। शातिर आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नगर के एक प्रिंटिंग प्रेस में फर्जी रसीद सील मोहर बनवाकर महिला के साथ 10 लाख 36 हजारकी ठगी की वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कांकेर के फारेस्ट कॉलोनी का मामला कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि नगर के फारेस्ट कॉलोनी में रहने वाली महिला बिमला नाग वन विभाग में भृत्य के पद पर पदस्थ हैं। ऑफिस के ही एक कर्मचारी श्रवण कुमार ने श्रीराम सोसाइटी में मकान दिलाने का लालच देकर नगदी और जेवर के साथ कुल 10 लाख की ठगी की थी आरोपी ने बाकायदा 1 साल से महिला जो पैसा देती थी उसका रसीद भी महिला को उपलब्ध करा रहा था पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला के पति की मृत्यु हो गई है। उसका कोई संतान भी नहीं है वह अक्सर बीमार रहती है ।जिसका फायदा उठाकर उसने महिला को ठगने के लिए कम दाम पर मकान दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने कांकेर के कृष्णा प्रिंटिंग प्रेस से फर्जी रसीद एवं सील मुहर बनवाकर महिला के साथ 10 लाख 36 हजार की ठगी की।
Read More: CG NEWS : शिवनाथ नदी में कार गिरने का मामला, SDRF टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन....