H

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, राजमाता ने AIIMS में ली अंतिम सांस, कल ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

By: Richa Gupta | Created At: 15 May 2024 07:12 AM


लंबे समय से बीमार चल रही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया।

bannerAds Img
लंबे समय से बीमार चल रही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। बीमार होने की वजह से वह लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी। बताया जा रहा है कि कल ग्वालियर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। माधवी राजे सिंधिया को सिंधिया परिवार की राजमाता कहा जाता था।

बिमारी के चलते हुआ निधन

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 9.28 बजे माधवी राजे सिंधिया का निधन हुआ। पिछले कुछ महीने से उनका इलाज चल रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। उनकी उम्र 70 साल थी।

ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में सुबह 11 बजे किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में लोगों की भारी भीड़ जुट सकती है। सार्वजनिक तौर वह आखिरी बार पीएम मोदी से मुलाकात के साथ समय नजर आई थी। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान माधवी राजे सिंधिया भी मौजूद रही थी।

कटोरा ताल स्थित छत्री में होगा अंतिम संस्कार

सिंधिया परिवार की छत्री पर अंतिम संस्कार से जुड़ी तैयारियां शुरु हो गई है। अंतिम संस्कार के लिए चबूतरा तैयार कर लिया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार कटोरा ताल स्थित छत्री में ही किया जाता है। बता दें कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बहू और माधवराज सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का नेपाल के राजघराने से संबंध था।

2001 में हुआ था पति का निधन

माधवी राजे सिंधिया के पति और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 में हुआ था। उसके बाद वह ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में उतरे थे, जहां उनकी मां ने हर कदम पर एक तरह से उनका साथ दिया था। बताया जाता है कि ज्योतिरादित्य अपने हर बड़े फैसले में अपनी मां की सलाह जरूर लेते थे। 2020 में जब वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, तब उनके इस निर्णय में उनकी मां का भी समर्थन रहा था।