H

MP में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 13 November 2023 11:08 AM


एमपी में पेट्रोल का कारोबार औसतन 109.69 रुपये प्रति लीटर की दर से और डीजल का कारोबार औसतन 94.87 रुपए प्रति लीटर की दर से हो रहा है।

banner
तेल कंपनियों ने आज यानी की सोमवार को देश के साथ मध्य प्रदेश के लिए भी पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की। चुनावी मौसम में इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि, एमपी में पेट्रोल का कारोबार औसतन 109.69 रुपये प्रति लीटर की दर से और डीजल का कारोबार औसतन 94.87 रुपए प्रति लीटर की दर से हो रहा है।

एमपी में पेट्रोल 109.69 रुपए प्रति लीटर

एमपी में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो औसत कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर है। इसकी कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने यानी की 31 अक्टूबर, 2023 को औसतन -0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थी।

एमपी में डीजल 94.87 रुपए प्रति लीटर

एमपी में डीजल की औसतन 94.87 रुपए प्रति लीटर है। अब तक डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 अक्टूबर, 2023 को औसतन 94.88 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं। बता दें कि, पिछले महीने डीजल की कीमत में 0.01 प्रतिशत की कमी आई थी।