H

चुनाव आयोग ने दिए निर्देश, कानून का उल्लंघन करने वालो पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

By: Richa Gupta | Created At: 14 November 2023 02:01 PM


मध्यप्रदेश विधानभा चुनाव में मतदान के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग भी कानून का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।

banner
मध्यप्रदेश विधानभा चुनाव में मतदान के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग भी कानून का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। बीते 40 दिनों में मध्यप्रदेश में आचार सहिंता के उल्लंघन की एक हजार से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में प्रशासन अब तक चार गुना ज्यादा अवैध चीज़ों और रूपयों की जब्ती कर चुका है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 2018 के चुनावों में आचार सहिंता के दौरान प्रशासन ने 73 करोड़ रूपये की शराब, चुनाव सामग्री, नशे की चीजें और नगद रूपये जब्त किए थे।

राशि चार गुने से भी ज्यादा बढ़कर 303 करोड़ तक पहुंच गई

वहीं इस चुनाव में अभी तक यह राशि चार गुने से भी ज्यादा बढ़कर 303 करोड़ तक पहुंच गई है, जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा का कैश और 203 करोड़ से ज्यादा की शराब, नशे की सामग्री, मतदाताओं को बांटने के लिए लाई गई साथ ही अन्य सामग्रियां भी शामिल है। इसके साथ ही चुनाव आयोग 17 नवंबर को मतदान के लिए अभी से कड़ी निगरानी रख कर सुरक्षा दस्तों की तैनाती कर रहा है।