H

कल सातवें और आखिरी चरण का मतदान.. PM मोदी समेत इन दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में कैद

By: Ramakant Shukla | Created At: 31 May 2024 03:53 AM


देश में 19 अप्रैल से लोकसभा का चुनाव शुरु होकर अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और अंतिम चरण के वोटिंग के लिए चुनाव प्रसार 30 मई को शाम 6 बजे थम गया है। 1 जून को 57 सीटों पर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना।

bannerAds Img
देश में 19 अप्रैल से लोकसभा का चुनाव शुरु होकर अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और अंतिम चरण के वोटिंग के लिए चुनाव प्रसार 30 मई को शाम 6 बजे थम गया है। 1 जून को 57 सीटों पर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना।

कल सातवें और आखिरी चरण का मतदान

इनमे में उत्तरप्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा। 4 जून को चुनाव परिणाम का ऐलान किया जाएगा। आखिरी चरण की बात करें तो 1 जून को कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं पंजाब की बात करें 328, उत्तरप्रदेश 144, 134 बिहार से, 66 ओडिशा से, 52 झारखंड से, 37 हिमाचल प्रदेश से और चार चंडीगढ़ से हैं।सातवें और अंतिम चरण में जिन हस्तियों की साख दांव पर होगी। उनमें नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं।