सीएम शिवराज के ताबड़तोड़ दौरे, इन जगहों पर करेंगे जनसभा और रोड शो
By: Richa Gupta | Created At: 07 November 2023 09:22 AM
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब मात्र 10 दिन का समय बचा है। 17 नवंबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा। बता दें एमपी में एक ही चरण में चुनाव होना है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब मात्र 10 दिन का समय बचा है। 17 नवंबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा। बता दें एमपी में एक ही चरण में चुनाव होना है। इससे पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टियों के दिग्गजों का एमपी में जमावड़ा लगा हुआ है। मध्य प्रदेश में आज 7 नवंबर को बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज चुनावी हुंकार भरते हुए दिखाई देंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11.15 बजे नरसिंहपुर जिले के तेदुंखेड़ा, दोपहर 12.35 बजे गोटेगांव, दोपहर 1.55 बजे छिंदवाडा के हर्रई, दोपहर 3.40 बजे सागर जिले के नरियावली में स्थानीय कार्यक्रमों व जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4.55 बजे सागर के स्थानीय कार्यक्रमों व रोड शो में शामिल होंगे। शाम 6.50 बजे रायसेन के बेगमगंज में स्थानीय कार्यक्रमों व जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 9.10 बजे रायसेन में रोड शो और स्वागत होगा।