H

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने UCC को बताया एक षडयंत्र

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 13 May 2024 01:20 PM


सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में NRC नहीं करने दूंगी। असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नाम लिस्ट से हटाए गए।

bannerAds Img
TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि, उन्होंने(पीएम मोदी) एक जनसभा में कहा कि, मुसलमान SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेंगे। कैसे छीन लेंगे? डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की है, हम उस संविधान को बिखरने नहीं देंगे और ना ही मुस्लिम कभी ऐसा करेंगे, क्योंकि वे (मुस्लिम) जानते हैं कि, बहुसंख्यक, SC-ST-OBC और अल्पसंख्यक जातियां सभी अलग-अलग हैं।

यह बातें झूठी हैं, इतना झूठ कहते हैं

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, आपका आरक्षण वे (मुस्लिम) लोग कैसे ले लेंगे? यह बातें झूठी हैं, इतना झूठ कहते हैं। छोटा बच्चा भी अगर झूठ बोलता है तो उसकी मां उसे मारकर सही करती है, लेकिन प्रधानमंत्री जैसे व्यक्तित्व अगर झूठ कहें तो क्या किया जाए? तब उनके खिलाफ वोट करके, उन्हें वोट की चोट दी जाती है। ऐसे ही विचार वाले लोगों ने देश बेच दिया, जाति बेच दी और मानवता बेच दी है।

मैं सर्टिफिकेट कहां से लाऊंगी

TMC प्रमुख ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में NRC नहीं करने दूंगी। असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नाम लिस्ट से हटाए गए। अगर मुझ से मेरे माता-पिता का सर्टिफिकेट मांगेगे, मैं तो उनका जन्मदिन ही नहीं जानती, सर्टिफिकेट कहां से लाऊंगी। ममता ने आगे कहा कि, आपसे अगर कहे कि 50 वर्ष पहले का सर्टिफिकेट लेकर आइए, तो आप पहले भाजपा उम्मीदवारों से कहिए कि, आप पहले आवेदन करें (CAA के लिए)। आप क्यों नहीं आवेदन कर रहे हैं, इसलिए क्योंकि विदेशी हो जाएंगे? वे खुद आवेदन नहीं करेंगे तो आप क्यों करेंगे आवेदन।

भारतवर्ष के गणतंत्र को खत्म कर देंगे

ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में आगे बीजेपी पर निशाना दागते हुए कहा कि, यह एक भयंकर(CAA-NRC) षड्यंत्र है। एक और षडयंत्र रचा है और वह है UCC जिसमें अल्पसंख्यक, SC-ST, OBC, आदिवासी का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। सिर्फ 'वन नेशन-वन पॉलिटिकल पार्टी लीडर' रहेंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे कहा कि, पीएम मोदी अगर आएंगे तो भारत में आगे चुनाव नहीं होंगे। भारतवर्ष के गणतंत्र को खत्म कर देंगे। संविधान को हटा देंगे। इतिहास बदल दिया, भूगोल बदल दिया, शिक्षा बदल दी।