नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन, अब तक इतने अभ्यर्थियों ने भरें नामांकन
By: Richa Gupta | Created At: 02 November 2023 01:53 PM
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख अब बेहद निकट है। ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए एक-एक दिन बहुत महत्वपूर्ण है। विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन भरे जा चुके हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख अब बेहद निकट है। ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए एक-एक दिन बहुत महत्वपूर्ण है। विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन भरे जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को नामांकन फॉर्म वापस लेने के लिए 2 दिन का समय दिया गया था। वहीं आज गुरुवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है। अब तक 34 नामांकन वापस लिए गए हैं।
कुल 4 हजार 286 नामांकन भरे गए थे
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुल 4 हजार 286 नामांकन भरे गए थे। इनमें से 3 हजार 718 नामांकन फॉर्म स्वीकृत किये जा चुके हैं। चुनाव आयोग ने जांच के बाद 525 नामांकन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए थे। 34 नामांकन फॉर्म वापस लिए गए हैं इनमें से अधिकतर फॉर्म निर्दलीय उम्मीदवारों के हैं। गुरुवार को भी अभ्यर्थी दोपहर 3 बजे तक अपना फॉर्म वापस ले सकेंगे।
बागी नेता भी इस बार चुनाव में उतरे
मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान है। कई बागी नेता भी इस बार चुनाव में उतरे हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों का फोकस इन बागियों को मानाने पर है। अब यह देखना होगा कि, क्या ये बागी नेता अपने नामांकन फॉर्म वापस लेते हैं या अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरते हैं।