जेपी नड्डा ने कहा कि, यह वही कमलनाथ हैं जिन्होंने पीएम आवास योजना के तहत धन वापस कर दिया था।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि, कमलनाथ, सीएम अशोक गहलोत और सीएम भूपेश बघेल नेता नहीं, ‘कलेक्टर' हैं जो अपने राज्यों से धन जुटाते हैं और उसे "दिल्ली दरबार" ( कांग्रेस आलाकमान ) को सौंप देते हैं। नड्डा ने लोगों से देश के विकास को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया।
कमलनाथ, गहलोत और बघेल नेता नहीं, ‘कलेक्टर' हैं
बीजेपी नेता नड्डा ने दावा किया कि, कमलनाथ हों, भूपेश बघेल हों या अशोक गहलोत हों, वे न तो नेता हैं और न ही मुख्यमंत्री। वे ‘कलेक्टर' (धन जुटाने वाले) हैं। जिलों से नहीं बल्कि अपने राज्यों से, वे धन इकट्ठा करते हैं और इसे ‘दिल्ली दरबार' में चढ़ाते हैं। उन्होंने दावा किया कि, कमलनाथ के रिश्तेदार और ‘ओएसडी' से जुड़े परिसरों पर छापे के दौरान धन बरामद किया गया था।
नड्डा का कमलनाथ पर वार
उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि, यह वही कमलनाथ हैं जिन्होंने पीएम आवास योजना के तहत धन वापस कर दिया था। यह वही कमलनाथ हैं जिन्होंने जल जीवन मिशन के तहत काम नहीं किया और केंद्र सरकार को 240 करोड़ रुपए लौटा दिए। वहीं आगे बीजेपी नेता ने कहा कि, यूपीए सरकार अगस्ता वेस्टलैंड (हेलीकॉप्टर), राष्ट्रमंडल खेल, 2जी जैसे घोटालों में लिप्त थी।