H

Rajasthan में बंद नहीं होगी REET परीक्षा, शिक्षा मंत्री बोले- सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे, आसान बनाएंगे भर्ती प्रक्रिया

By: payal trivedi | Created At: 11 May 2024 07:50 AM


शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने की प्लानिंग के लिए अधिकारियों से बात की है। इसका मतलब यह नहीं है कि राजस्थान में रीट परीक्षा बंद कर दी जाएगी।

bannerAds Img
Jaipur: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश (Rajasthan) में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने की प्लानिंग के लिए अधिकारियों से बात की है। इसका मतलब यह नहीं है कि राजस्थान में रीट परीक्षा बंद कर दी जाएगी। रीट परीक्षा अलग है। दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया, मीडिया पर मदन दिलावर के बयान के साथ यह प्रसारित हुआ कि राजस्थान में रीट परीक्षा बंद हो सकती है।

क्या बोले शिक्षा मंत्री?

इस संबध में मदन दिलावर की तरफ से बयान आया- उन्होंने कहा- "राजस्थान में नहीं होगी रीट परीक्षा" ऐसे पोस्ट चलाए जा रहे हैं। जो अनुचित और भ्रामक है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने तथा युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के तरीकों पर विचार करने के लिए अधिकारियों को कहा है। जिसका तात्पर्य यह नहीं है कि सरकार ने रीट परीक्षा बंद करने का निर्णय ले लिया है। उनकी तरफ से यह बयान दिया गया था कि प्रदेश के युवाओं को 2 वर्षीय बीएड, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए पहले पीटीईटी का एग्जाम देना होता है। उसके बाद बीएड कोर्स, फिर रीट एग्जाम और आखिर में मुख्य परीक्षा देनी होती है। इस पूरी प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के कई साल गुजर जाते हैं और सिर्फ दस फीसदी ही सफल हो पाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों का समय व्यर्थ ना हो, इस उद्देश्य से प्लानिंग की जा रही है।

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाने की तैयारी में प्रशासन

मदन दिलावर के मीडिया सेल (Rajasthan) की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार दिलावर ने अधिकारियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को सरल बनाने और पारदर्शी बनाने के लिए प्लानिंग के लिए कहा गया है। इसमें बीएड से पहले एक परीक्षा करवाने का भी प्लान है। अभी विचार किया जा रहा है, चर्चा की जा रही है। ताकि युवाओं के कई साल भर्ती परीक्षा में बर्बाद न हो और युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके लिए पहले लीगल राय ली जाएगी। इसका कतई मतलब नहीं है कि रीट परीक्षा बंद होगी। रीट पात्रता परीक्षा है, उसमें कुछ बदलाव नहीं कर रहे हैं।