H

11 फरवरी को झाबुआ आएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वीडी शर्मा ने कही यह बात

By: Ramakant Shukla | Created At: 09 February 2024 06:24 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आ रहे हैं। वह यहां विशाल आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी का यह पहला मप्र दौरा होगा। भाजपा की प्रदेश इकाई इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जोर-शोर से जुटी है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को इस सिलसिले में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि झाबुआ में ऐतिहासिक आदिवासी रैली होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सम्मिलित होंगे और पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आ रहे हैं। वह यहां विशाल आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी का यह पहला मप्र दौरा होगा। भाजपा की प्रदेश इकाई इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जोर-शोर से जुटी है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को इस सिलसिले में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि झाबुआ में ऐतिहासिक आदिवासी रैली होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सम्मिलित होंगे और पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी के मन में बसे हैं आदिवासी

वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सेवा भाव के साथ हर गरीब के कल्याण के लिए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र लेकर काम करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने और हमारी पार्टी ने सदैव आदिवासियों के उत्थान के लिए काम किया है। चाहे पेसा एक्ट की बात हो या आदिवासी समाज को गौरव दिवस के माध्यम से सम्मानित करने की बात हो, आदिवासी क्रांतिकारी नायकों को देश के भीतर मान-सम्मान के साथ उचित स्थान दिलाने की बात हो, प्रधानमंत्री मोदी के मन में हमेशा आदिवासी भाई-बहन रहे हैं। इसलिए मप्र के 2023 के चुनाव में भी आदिवासी भाई-बहनों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री जी को मिला है। इसलिए प्रधानमंत्री जी ने झाबुआ को चुना कि मैं आऊंगा। यहां वह ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे।

Read More: भाजपा का गांव चलो अभियान, गुना के आवन गांव पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक