H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : राजधानी में खून का सौदा: ब्लड बैंक के नि:शुल्क ब्लड को बेचकर अवैध रकम प्राप्त करने वाले ब्लड बैंक के सुपरवाइजर एवं लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार

By: Shivani Hasti | Created At: 09 September 2023 07:21 PM


banner
रायपुर - Reporter Gopi Krishna Sahu रक्तदान को महादान माना जाता है, लेकिन कुछ स्वार्थी लोग ब्लड बैंकों की मिली भगत से खून का काला कारोबार कर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना राजधानी ब्लड बैंक के सुपरवाइजर और लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी छग राज्य शाखा रायपुर के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर रूपल पुरोहित ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया। कि जयंत नहाटा प्रशिक्षु सहयक कलेक्टर के अध्यक्षता जांच समिति की भारतीय रेड क्रास सोसाइटी स्थित ब्लड बैंक में मार्च 2020 ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ व्ही बघेल के द्वारा नि.शुल्क ब्लड दिए जाने के निर्देशित किए थे।

Read More: CG NEWS : परिवर्तन यात्रा पर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान मैं बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी को सुरक्षा का गारंटी देता हूं

सुपरवाइजर व लेब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया जहाँ ब्लड बैंक में रक्तदाताओं का खून बेचकर अवैध तरीके से रकम वसूला जा रहे थे। आसिफ इकबाल खान व मनोज टंडन आरसी न्यू राजेंद्र नगर ब्लड बैंक को 105 यूनिट ब्लड का 47, 250 रुपए राशि का भुगतान प्राप्त करने के बाद इसकी रसीद ब्लड बैंक को न देना ना ही उक्त राशि ब्लड बैंक के खाते में डाले जाने का जांच में साबुत पाए जाने की प्रस्तुत में शिकायत की। जांच पर आरोपी के विरुद्ध गोलबाजार थाना में अपराध क्र 246 / 2023 धारा 408, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Read More: CG NEWS : परिवर्तन यात्रा पर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान मैं बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी को सुरक्षा का गारंटी देता हूं