Jaipur: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) आने वाले हैं। 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इन्हीं दिनों की तैयारी में राजनीतिक पार्टियों जुटी हुई है। जिसमें प्रमुख भाजपा और कांग्रेस दोनों की तरफ से लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं लेकिन मेवाड़-वागड़ में इस विधानसभा में कुछ अलग ही होने वाला है। क्योंकि आदिवासियों के नाम से यहां नई पार्टी की घोषणा हुई और अब इसी पार्टी ने अपनी पहली प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। पहली सूची इसलिए क्योंकि अभी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और दावा पार्टी से 16 सीटों का किया गया है।
BTP टूटी, तो बनी BAP
जिस पार्टी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP)। भारतीय आदिवासी पार्टी ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। यह सभी प्रत्याशी मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा में से है। पार्टी की यह पहली सूची है क्योंकि भारतीय आदिवासी पार्टी मेवाड़ वागड़ की 28 विधानसभा सीटों में से आरक्षित 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का दावा कर चुकी है।
आदिवासी समाज का है संगठन
जिस भारतीय आदिवासी पार्टी की हम बात कर (Rajasthan Election 2023) रहे हैं यह भारतीय ट्राइबल पार्टी से टूटने के बाद बनी है। दरअसल आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी समाज नाम से संगठन है जिससे कई आदिवासी जुड़े हुए हैं। पहले इस संगठन का हाथ भारतीय ट्राइबल पार्टी पर था जो राजस्थान में पिछले चुनाव में पहली बार उतरी थी। इससे पिछले चुनाव में दो विधायकों ने जीत हासिल की थी। इस विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज ने BTP का साथ छोड़ा और दोनों ही विधायक भारतीय ट्राइबल पार्टी को छोड़ आदिवासी समाज संगठन में जुड़ गए। इन्होंने फिर भारतीय आदिवासी पार्टी बनाई।
इन सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा
पिंडवाड़ा : मेघाराम गरासिया
खेरवाड़ा : विनोद कुमार मीणा
उदयपुर ग्रामीण : अमित कुमार खराड़ी
सलूंबर : जीतेश कुमार मीणा
धरियावद : थावरचंद मीणा
आसपुर : उमेश मीणा
चौरासी : राजकुमार रोत
घाटोल : अशोक कुमार निनामा
बड़ी सादड़ी : फौजी लाल मीणा
प्रतापगढ़ : मांगीलाल मीणा