प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी समेत सीएम शिवराज पर कसा तंज, बोली- सलमान खान की फिल्म थी तेरे नाम, मोदी जी के लिए बना देते हैं मेरे नाम
By: Richa Gupta | Created At: 16 November 2023 08:54 AM
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिल्मों के किरदार गब्बर, जय-वीरू के बाद अब टाइगर सलमान खान, अमिताभ बच्चन और असरानी की भी एंट्री भी हो गई है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिल्मों के किरदार गब्बर, जय-वीरू के बाद अब टाइगर सलमान खान, अमिताभ बच्चन और असरानी की भी एंट्री भी हो गई है। सभी नेता एक दूसरे पर तंज कसने के लिए किसी न किसी जुमले का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी रण में सलमान खान के साथ ही अमिताभ बच्चन और असरानी के नाम का इस्तेमाल किया है। दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बुधवार को प्रियंका गांधी दतिया पहुंचीं। जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में सधे हुए शब्दों से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
शिवराज सिंह महान अभिनेता - प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीएम शिवराज सिंह को विश्व प्रसिद्ध महान अभिनेता कहकर संबोधित किया। शिवराज पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन को भी मात देते हैं, लेकिन काम की बात के समय शिवराज असरानी के किरदार में आ जाते हैं।
पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो परमानेंट अपनी ही पीड़ा से परेशान रहते- प्रियंका गांधी
इसके साथ ही प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी का तो कुछ पूछिए ही मत, वो देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो परमानेंट अपनी ही पीड़ा से परेशान रहते हैं। कर्नाटक गए थे गालियां गिनाई, मध्य प्रदेश आए तो गालियां गिनाई। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा रोते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे सलमान खान पूरी फिल्म में शुरू से लेकर आखिरी तक रोते रहते हैं, उसी तरह मोदी जी भी बस रोते ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी के ऊपर भी एक फिल्म बनाते हैं जिसका नाम रखेंगे ‘मेरे नाम’।