H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

पार्टी बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा - किसी भी हाल में अब भाजपा से नहीं होगा समझौता

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 24 August 2023 02:45 PM


उद्धव ठाकरे ने कहा कि, बीजेपी ने मुझे दो बार धोखा दिया है। एक 2014 और दूसरा 2019 में। ऐसे में फिर एक बार उन पर भरोसा करने का कोई सवाल ही नहीं है।

banner
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर शिवसेना (UBT) की एक अहम बैठक हुई। बता दें कि, इस बैठक में शिवसेना (UBT) के सभी पूर्व पार्षद मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि, बीजेपी ने मुझे दो बार धोखा दिया है। एक 2014 और दूसरा 2019 में। ऐसे में फिर एक बार उन पर भरोसा करने का कोई सवाल ही नहीं है।

अब बीजेपी से कोई समझौता नहीं होगा

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि, इस बार बीजेपी से कोई समझौता नहीं होगा। मैं सिर्फ अपने लिए लड़ नहीं रहा हूं, मैं इंडिया बचाने के लिए, लोगों को बचाने के लिए लड़ रहा हूं। जो लड़ना चाहते है, जो किसी भी हाल में झुकेंगे नहीं। वही मेरे साथ रहे और जो जाना चाहते है खुशी से चले जाएं।

मैं जिद्दी हूं, लडूंगा - उद्धव ठाकरे

पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने अपने इस संबोधन में आगे कहा कि, जब मैं बीमार था तब भी उनसे लड़ा, अब तो मैं ठीक हूं और दोगुना जोश से लडूंगा। इस बार NDA खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि, 2024 की लड़ाई निर्णायक है। अगर वो ( बीजेपी) फिर चुनकर आए तो फिर कभी चुनाव नहीं होंगे। इस बार के BMC चुनाव में लड़ाई केवल शिवसेना और भाजपा में ही होगी। कई संकट आए और गए लेकिन मैं आज भी डटकर खड़ा हूं। मैं जिद्दी हूं, लडूंगा और फिर वापस (सत्ता में) आएंगे।

शिंदे पर ठाकरे ने साधा निशाना

बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैने उनको सब कुछ दिया था। फिर भी वह चले गए। दादा भूसे ने तो कसम खाई थी। फिर भी वो चले गए तो अब किस पर भरोसा रखा जाए। इसके साथ ही ठाकरे ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि, उस समय मैं सीएम था। जब सब विधायक जा रहें थे। तब मैं चाहता तो उनको पकड़ कर रोक सकता था, लेकिन जो जाना चाहते है उन्हें रोककर क्या फायदा। जिसके दिल में पाप है उसके साथ मैं कैसे रहूं।