H

गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी, ओलावृष्टि का भी अलर्ट

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 May 2024 02:20 PM


देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू से लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपटेड में कई प्रदेशों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने की संभावना है।

bannerAds Img
देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू से लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपटेड में कई प्रदेशों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने की संभावना है।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD ने कई प्रदेशों में भीषण वर्षा का अलर्ट जारी किया है। बंगाल के कई इलाकों में भारी बरसात हो सकती है। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

इन राज्यो में ओले की चेतावनी

मौसम विभाग ने विदर्भ, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 12 मई को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और पूर्वी मध्यप्रदेश में ओले पड़ने की संभावना है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।