H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में धमतरी से भूखन लाल देवांगन पहुंचे केबीसी, हॉटसीट पर बैठकर की पत्नी की तारीफ...

By: Shivani Hasti | Created At: 16 November 2023 12:39 PM


banner
CG NEWS : आकाश गंगा कॉलोनी निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पदस्थ भूखन लाल देवांगन मंगलवार 14 नवंबर को प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट तक पहुंचने में कामयाब रहे। वंदे मातरम के एक गीत को सही क्रम में जमा कर भूखन लाल देवांगन हॉट सीट पर पहुंचे। सीट पर बैठने के पहले उन्होंने एक फिल्म का गीत गुनगुनाया। उन्होंने कई सवालों के जवाब सही दिए। लेकिन आंठवे प्रश्न पर गलत जवाब देने से 10000 पर उतर गए। इस तरह से उन्हें ₹10000 की जीत हासिल हुई। अपने सीमित समय पर हॉट सीट में बैठने के दौरान उन्होंने 2021 में कोविड के दौरान अपनी आपबीती सुनाकर पत्नी की तारीफ की। और हॉट सीट से उठकर अपनी पत्नी को सैल्युट किया।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर रायपुर में शराब दुकानें सील, आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ा इतना माल ....