H

एमपी में 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी सरकार

By: Ramakant Shukla | Created At: 29 January 2024 02:38 PM


राज्य सरकार प्रदेश के 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी। 31 जनवरी को मुरैना में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के प्रकरणों के स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।

bannerAds Img
राज्य सरकार प्रदेश के 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी। 31 जनवरी को मुरैना में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के प्रकरणों के स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।

31 जनवरी को मुरैना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा। वह यहीं से वर्चुअली अनूपपुर, बड़वानी, दमोह तथा छतरपुर के एक-एक हितग्राही से संवाद भी करेंगे। सभी जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी साथ-साथ होंगे। मध्यप्रदेश में रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए सरकार एक ओर जहां रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कर रही है वहीं, स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है। केंद्र सरकार की मुद्रा सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।राज्य सरकार की स्वरोजगार संबंधी योजनाएं भी इसमें शामिल हैं।