H

कांग्रेस में शामिल हुई निशा बांगरे, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, कभी भी हो सकता है टिकट का ऐलान

By: Richa Gupta | Created At: 26 October 2023 04:32 PM


मध्य प्रदेश की चर्चित पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हो गई है। उन्होंने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। छिंदवाड़ा में कमलनाथ की मौजूदगी में पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

banner
मध्य प्रदेश की चर्चित पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हो गई है। उन्होंने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने निशा बांगरे को बधाई दी है। बताया जा रहा है कि, आज देर रात या कल निशा बांगरे के टिकट का ऐलान हो सकता है।

निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से दावेदारी जता रही

आपको बता दें कि, इसके पहले पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने संदेश जारी करते हुए कहा था कि, प्रिय बंधुओ, आज दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा की सभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। उन्होंने कहा था कि, आमला विधानसभा प्रत्याशी बदलने पर कांग्रेस पार्टी निर्णय लेगी। धन्यवाद। दरअसल, निशा बांगरे बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से दावेदारी जता रही है।

मनोज मालवे को अपना प्रत्याशी घोषित किया था

दरअसल, कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के ऐलान को होल्ड पर रखा था, लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होने की वजह से सोमवार देर रात कांग्रेस ने अमला सीट से मनोज मालवे को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। मनोज मालवे 2018 में भी इस सीट से उम्मीदवार बनाए गए थे, लेकिन भाजपा प्रत्याशी से वे चुनाव हार गए थे। इस्तीफा स्वीकर होने से अब निशा बागरे विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

Read More: सुरजेवाला के सीएम शिवराज से पूछे 5 सवाल...