H

चुनाव से पहले बढ़ सकती है बीजेपी की मुश्किलें ! इस नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ

By: Ramakant Shukla | Created At: 08 November 2023 08:15 AM


निवाड़ी जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय और उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने बीजेपी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बीजेपी की नीति और रीति से नाखुश होकर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अपना इस्तीफा बीजेपी जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है।

banner
निवाड़ी जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय और उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने बीजेपी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बीजेपी की नीति और रीति से नाखुश होकर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अपना इस्तीफा बीजेपी जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है।

पार्टी द्वारा किया जाता है प्रताड़ित

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी पार्टी के विधायक के द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा है, तो वहीं उपाध्यक्ष ने भी बताया कि बीजेपी पार्टी में 40 वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन उन्होंने किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है और इसके अलावा उन्हें भी काफी प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे ना खुश होकर उन्होंने बीजेपी पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा सौंपा हैं।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी आज मुरैना में करेंगे जनसभा, पृथ्वीपुर में योगी आदित्यनाथ