मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम मोदी ने रक्षा-बंधन के पावन पर्व पर देश की सभी बहनों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 200 रुपए की कटौती करने के साथ कई बड़ी सौगातें दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनका आभार माना है।
संवेदनशीलता तथा सहृदयता को दर्शाता
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी द्वारा सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 200 रुपए की कटौती का फैसला नेतृत्व की संवेदनशीलता तथा सहृदयता को दर्शाता है। यह राहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में प्रदान की गई 200 रुपए की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी। इस प्रकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी लगभग 10 करोड़ 35 लाख बहनों को 700 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। साथ ही उज्ज्वला योजना में बहनों को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी भी दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इन अभूतपूर्व निणर्यों के लिए मैं पीएम मोदी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
विरोधियों पर साधा निशाना
सीएम शिवराज ने कहा, गरीब और मध्यमवर्गीय बहनें लाभान्वित होंगी। पीएम मोदी को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। बहने अब और उमंग उत्साह से राखी का त्यौहार मनाएंगी उन्हें भी शुभकामनाएं। सीएम शिवराज ने विरोधियों पर निशाना साधतें हुए कहा कि, उन्हें दिन और रात चुनाव दिखाई देता है, चुनाव के अलावा कुछ नहीं दिखता। हम कोई भी फैसला चुनाव को देखकर नहीं करते जनकल्याण के लिए करते हैं।
Read More: यूरोप में महका मध्यप्रदेश का महुआ, चाय, स्नेक्स बाजार में आए