भाजपा की जनआशीर्वाद यात्राएं 2 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं। प्रदेश के 5 सीमावर्ती इलाकों के प्रसिद्ध स्थल या किसी शहीद की जन्मस्थली से यह यात्राएं शुरू होंगी, जो हर जिले और विधानसभा में घूमकर प्रचार करती हुई 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी। 24 सितंबर तक सभी यात्राएं भोपाल पहुंचेंगी। इसके लिए भाजपा ने 7 रथ तैयार कराए हैं। 5 यात्राओं में घूमेंगे, जबकि 2 को स्टैंडबाई मोड पर रखा जाएगा।
दस हजार किलोमीटर का सफर तय होगा, 7 रथ तैयार
उत्तर में संभवत: भिंड या मुरैना में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की जन्मस्थली से, विंध्य में चित्रकूट तीर्थ से, निमाड़ में झाबुआ स्थित चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली या खंडवा में टंट्या मामा की जन्मस्थली से, महाकौशल में नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक, पश्चिम में नीमच या मंदसौर से और दक्षिण में बैतूल या छिंदवाड़ा के किसी स्थान से यह यात्राएं शुरू होंगी।
25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ
इधर, भाजपा 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ करने जा रही है। इसी को लेकर गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव और प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। तैयारियों का जिम्मा मंत्री भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता व महापौर मालती राय को सौंपा गया है।
Read More: मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम संभव, संभावित मंत्रियों के घर समर्थकों का डेरा