H

विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी कांग्रेस

By: Ramakant Shukla | Created At: 21 November 2023 09:11 AM


शाजापुर के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना को पद से हटाने के बाद कांग्रेस ऐसे सभी पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी, जिन्होंने मप्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

bannerAds Img
शाजापुर के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना को पद से हटाने के बाद कांग्रेस ऐसे सभी पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी, जिन्होंने मप्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

उम्मीदवार और जिला इकाइयों से मांगी रिपोर्ट

भितरघात करने वालों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों और जिला इकाइयों से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, भोपाल, मुरैना, झाबुआ, रतलाम सहित कुछ जिलों से ऐसी शिकायतें मिली हैं कि पार्टी पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों का साथ नहीं दिया। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों और उम्मीदवारों द्वारा जो शिकायतें की जा रही हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है। टीकमगढ़ में जिला संगठन मंत्री को पद मुक्त किया जा चुका है। भोपाल, झाबुआ, रतलाम और मुरैना में इस तरह की शिकायतें आई हैं कि पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा के साथ काम न करके उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाया है। भोपाल के दक्षिण पश्चिम, रतलाम के जावरा, नरसिंहपुर के गोटेगांव, बुरहानपुर, झाबुआ और मुरैना में भितरघात की सूचनाएं प्रदेश कांग्रेस को मिली हैं। इस संबंध में अब उम्मीदवारों से रिपोर्ट ली जा रही है, जिसके बाद नोटिस जारी कर जवाब लिया जाएगा। यदि यह संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।