विपक्षी गठबंधन पर मुख्तार अब्बास नकवी का तंज, बोले - दिल्ली में दोस्ती का नाटक, राज्यों में कुश्ती का नजारा
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 26 October 2023 12:13 PM
नकवी ने कहा कि, पीएम मोदी के काम, परिश्रम और लोकप्रियता ने जुगाड़ के जमघट को जनादेश के पनघट से कोसों दूर कर दिया है।

बीजेपी के कद्दावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने गठबंधन 'I.N.D.I.A'के दो घटक दलों कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि, दिल्ली में दोस्ती का नाटक चल रहा है, लेकिन राज्यों में कुश्ती का नजारा दिख रहा है।
गठबंधन दल ठगा महसूस कर रहे हैं
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, पीएम मोदी के काम, परिश्रम और लोकप्रियता ने जुगाड़ के जमघट को जनादेश के पनघट से कोसों दूर कर दिया है। बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर गठबंधन के सहयोगियों के साथ ठगी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, जो लोग धोखे के सामान से भरी कथित मुहब्बत की दुकान में पहुंच गए हैं वो भी ठगा महसूस कर रहे हैं।
नकवी ने विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A' पर कटाक्ष
मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A' पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, गठबंधन के दलों के बीच दिल्ली में दोस्ती का नाटक और राज्यों में कुश्ती का नज़ारा, इस बात का प्रतीक है कि, गठबंधन की गठरी में छेद और महत्वाकांक्षी मतभेद हैं। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच पिछले दिनों तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी।