H

कुलगाम मुठभेड़ में भारतीय सेना ने तीसरे आतंकी गुलजार मीर को मार गिराया

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 09 May 2024 07:31 AM


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, इलाके को सील कर दिया गया और एकमात्र जिंदा आतंकवादी को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। वह बुधवार शाम मारा गया।

bannerAds Img
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीसरे आतंकी को 72 हुरों के पास भेज दिया है। आपको बता दें कि, इस आतंकी की पहचान गुरुवार को की गई। पुलिस ने बताया कि, कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीसरे आतंकवादी की पहचान श्रीनगर शहर में ईदगाह इलाके के निवासी गुलजार अहमद मीर के बेटे मोमिन गुलजार मीर के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि...

दरअसल, बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में मुठभेड़ स्थल पर फायरिंग शुरू हुई थी। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, इलाके को सील कर दिया गया और एकमात्र जिंदा आतंकवादी को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। वह बुधवार शाम मारा गया।

बासित डार पर 10 लाख रुपये का इनाम था

आपको बता दें कि, इससे पहले सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ स्थल पर टीआरएफ के टॉप कमांडर बासित डार समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया था। मिली जानकारी के अनुसार, कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

बासित डार लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी कमांडर था

वहीं सुरक्षाबलों ने बताया है कि, बासित डार लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी कमांडर था। जबकि टीआरएफ अग्रणी संगठन है जो लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद द्वारा की गई आतंकवादी गतिविधियों की जिम्मेदारी लेता है। ऐसा सुरक्षाबलों को गुमराह करने के लिए किया जाता है।