Rahul Gandhi का बीजेपी पर हमला- 'दुनिया का सुपर पावर इंग्लैंड कांग्रेस मुक्त भारत नहीं कर पाया, ये...'
By: payal trivedi | Created At: 01 September 2023 06:41 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार (1 सितंबर) को यह कहते हुए बीजेपी पर हमला बोला कि जब एक समय दुनिया का सुपर पावर रहा इंग्लैंड 'कांग्रेस मुक्त भारत' नहीं कर पाया था तो पीएम मोदी यह कैसे करेंगे।

New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार (1 सितंबर) को यह कहते हुए बीजेपी पर हमला बोला कि जब एक समय दुनिया का सुपर पावर रहा इंग्लैंड 'कांग्रेस मुक्त भारत' नहीं कर पाया था तो पीएम मोदी यह कैसे करेंगे।
राहुल गांधी क्या बोले?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुंबई में कहा, ''मोदी जी आए तो उन्होंने कहा- कांग्रेस मुक्त भारत, याद है आपको नारा. अब दुनिया का सुपरपावर जो था, इंग्लैंड था, वो कांग्रेस मुक्त भारत नहीं कर पाया, मोदी कैसे करेंगे।''
अडानी को लेकर कही ये बात
राहुल गांधी ने आगे कहा, ''मतलब जो दुनिया का सुपर पावर था, जो आज अमेरिका है, उस समय इंग्लैंड था, वो कांग्रेस को मिटा नहीं पाया, उल्टा कांग्रेस ने उसको मिटाकर बाहर भगा दिया और मोदी जी सोचते हैं कि उनका और अडानी जी का रिश्ता कांग्रेस को मिटा देगा। मतलब सोचते हैं कि अडानी जी का पैसा कांग्रेस पार्टी को मिटा सकता है...''