H

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का दावा, बोले - नरेंद्र मोदी को अपनी पार्टी के सांसदों पर विश्वास नहीं था

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 07 June 2024 10:31 AM


राजग के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और फिर नरेन्द्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

bannerAds Img
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को दावा किया कि, पीएम मोदी को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक से पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुना गया क्योंकि मोदी को विश्वास नहीं था कि, उनकी पार्टी के सांसद उन्हें अपना नेता चुनेंगे या नहीं।

नरेन्द्र मोदी रविवार को पीएम पद की शपथ लेंगे

आपको बता दें कि, बीजेपी नेता नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद राजग के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और फिर नरेन्द्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मोदी ने भाजपा के सांसदों की ‘बाईपास सर्जरी’ की

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि, भाजपा की संसदीय दल की बैठक नहीं हुई पर राजग ने एक तिहाई पीएम पहले ही नियुक्त कर दिया। यह इसलिए किया गया क्योंकि नरेन्द्र मोदी को विश्वास नहीं था कि, भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए सांसद उनको अपना नेता चुनेंगे या नहीं। कांग्रेस नेता ने आगे दावा किया कि, ख़ुद बहुत कम वोटों से जीते सांसद नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत अनिश्चितता और बौखलाहट का यह सीधा प्रमाण है। उन्होंने भाजपा के सांसदों की ‘बाईपास सर्जरी’ कर दी है।