H

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए लाड़ली बहनों से गेंहू और पैसे मिले तो भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान, कही ये बड़ी बात...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 May 2024 05:58 AM


एमपी के विदिशा संसदीय क्षेत्र में महिलाएं बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए मदद देने आगे आ रही हैं। यहां कोई गेहूं की बोरी तो कोई नकदी पूर्व सीएम शिवराज सिंह को दे रही हैं।

bannerAds Img
इस समय देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है। दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई है। अब राजनीतिक दलों का फोकस तीसरे चरण पर है। वहीं एमपी के विदिशा संसदीय क्षेत्र में महिलाएं बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए मदद देने आगे आ रही हैं। यहां कोई गेहूं की बोरी तो कोई नकदी पूर्व सीएम शिवराज सिंह को दे रही हैं।

लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह को दिए गेंहू और पैसे

बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान बुधवार (1 मई) को सीहोर जिले के ग्रामीण इलाकों में थे, जहां महिलाओं ने उन्हें गेहूं की बोरी के साथ नगदी भी दी और कहा कि, वह यह सब चुनाव में प्रचार के लिए दे रही हैं। यह सब देख पूर्व सीएम चौहान ने भावुक होते हुए कहा कि, बहनों ने आज गेहूं की बोरी दी है, जब बहन से पूछा कि, ये क्यों दे रही हो तो बहन ने कहा कि, भैया यह गेहूं आपके चुनाव खर्च के लिए है। शिवराज सिंह ने कहा कि, यह गेहूं की बोरी यहीं रखेंगे और चुनाव जीतने के बाद यहीं कन्या भोज होगा, जिसमें मैं भी आऊंगा।

मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं कि...

पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, मेरी बहनें अपने पल्लू से मुझे पैसे निकाल-निकाल कर दे रही हैं और कह रही हैं कि, भैया ये 10 रुपये तुम्हारे चुनाव प्रचार के लिए आमतौर पर नेता चुनाव लड़ता है तो उससे पैसे मांगते हैं, लेकिन मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, जिसके लिए बहनें अपनी मेहनत की कमाई से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए दे रही हैं। इस दौरान बच्चों ने शिवराज सिंह को अपनी गुल्लक भेंट की।